अवैध रेत परिवहन पर लगातार कार्रवाई, तीन हाइवा जप्त

3

धमतरी | खनिज विभाग, राजस्व तथा पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जांच करते हुए विगत 11 और 12 सितंबर को। दो दिनों से अछोटा, दोनर, कलारतराई, राजपुर आदि स्थानों पर निरीक्षण के दौरान 05 वाहनों हाइवा/ट्रैक्टर को बिना पिट पास के अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही करते हुए जप्ती कर कंपोजीट बिल्डिंग धमतरी में अभिरक्षा में रखते हुए खान और खनिज ( विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 तथा छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही किया गया है |इस प्रकार संयुक्त टीम द्वारा जिले के विभिन्न शिकायती क्षेत्रों में निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है | कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा – “रेत सहित अन्य गौण खनिजों का अवैध उत्खनन और परिवहन न केवल शासन की राजस्व हानि करता है, बल्कि पर्यावरण और जनहित को भी प्रभावित करता है। जिला प्रशासन इस पर सख्ती से नियंत्रण हेतु निरंतर कार्रवाई कर रहा है। सभी विभागीय अधिकारी एवं राजस्व अमला सजग रहकर कार्य करें और नियम विरुद्ध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाएँ।खनिज अधिकारी ने बताया कि विभागीय दल दिन-रात लगातार भ्रमण कर जांच कर रहा है और भविष्य में भी ऐसी कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध परिवहन या उत्खनन करने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।