अमिताभ बच्चन ने ली अंगदान की शपथ

580

मुंबई | बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने अंग दान करने की शपथ खाई है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने ट्विटर पर अपने पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से अपनी भी एक तस्वीर शेयर की. उनके चेहरे पर कए लंबी मुस्कान दिखाई दे रही है. उन्होंने चश्मा पहना हुआ है. उन्होंने सूट पर हरे रंग का रिबन भी पहना हुआ है.

अमिताभ बच्चनन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने इस हरे रंग के रिबन का महत्व भी बताया है. उन्होंने अंग दान करने की शपथ ली है. उन्होंने लिखा,”मैंने अंगदान करने की शपथ ली है. मैं इसकी पवित्रता के लिए हरा रिबन पहनता हूं.” बता दें कि हर रिबन अंगदान करने की शपथ लेने वाले पहनते हैं. बिग बी की इस पोस्ट पर फैंस जमकर उनकी सराहना कर रहे हैं और इसपर कमेंट कर रहे हैं.