Home कार्यक्रम अभाविप 33 लाख से अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा...

अभाविप 33 लाख से अधिक सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन

अभाविप का सदस्यता अभियान प्रारम्भ 

धमतरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ हो गया है| सितम्बर माह को पूरे देश में अधिकतम सदस्यता कराए जाने का लक्ष्य परिषद् ने रखा है। अभाविप के प्रदेश मन्त्री  शुभम जायसवाल ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप ABVP) 33 लाख सदस्यों के साथ विश्व का सबसे बड़ा विद्यार्थी संगठन है | प्रतिवर्ष की ही तरह इस वर्ष भी विद्यार्थियों को परिषद् से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। हालाँकि कोविड-19 संक्रमण के चलते इस वर्ष परिषद् की सदस्यता ऑनलाइन की जा रही है, जिसके तहत विद्यार्थी abvp.org/join पर अपना पंजीयन कराकर परिषद् के सदस्य बन सकेंगे।

श्री जायसवाल ने आगे बताया कि परिषद् के सदस्य बन विद्यार्थी जहाँ शिक्षा परिसरों में व्याप्त विभिन्न समस्याओं, भ्रष्टाचार आदि के विरुद्ध छात्र-शक्ति के स्वर को अभिव्यक्ति प्रदान कर सकते हैं, वहीं समाज में ऊँच-नीच, अस्पृश्यता (Untouchability), अमीरी-गरीबी जैसे भावों को मिटाकर एक समरस समाज के निर्माण में सहभागी भी बन सकते हैं। विद्यार्थी परिषद् के SFD आयाम के साथ विद्यार्थी जहाँ जन, जल, जंगल, जमीन और जानवर इनके संरक्षण एवं संवर्धन के साथ ही विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों पर कार्य कर सकते हैं, वहीं परिषद् के SFS आयाम के साथ समाज के वंचित और पीड़ित की सहायता भी कर सकते हैं। विद्यार्थी भारतीय आदर्शों और संवैधानिक मूल्यों से परिपूर्ण एक अच्छा नागरिक बन सकते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version