अब हर राह बंन्द है दोस्तों, जो जहां है,वही से कोरोना के विरुद्ध बगावत करे -रँजना साहू

538

राजेश रायचुरा \ आशीष मिन्नी

अब हर राह बंन्द है दोस्तों, जो जहां है,वही से कोरोना के विरुद्ध बगावत करे -रँजना साहू
जान है तो जहान है -राजेंद्र शर्मा
लाँकडाऊन को बनाये जनअभियान का प्रतीक -अवनेंद्र साहू
धमतरी काँरोना वायरल के विरूद्ध अन्तिम एवं एकमात्र लडाई है तो वह है अपने आप घरो के अंदर रखकर शासन – प्रशासन के निर्दशो का अक्षरशः पालन करे यही हमारा राष्ट्र धर्म ,व राष्ट्रीय कर्तव्य है उक्त बातें विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने कहा है उन्होंने आमजनता से आग्रह किया है कि अब सभी रास्ते कोरोना के विरुद्ध सघर्ष के बंद हो चुके हैं सिर्फ लाँकडाऊन को ही हथियार बनाकर जो जहाँ है वही से बगावत करे ।


वही नगर निगम के पूर्व स्पीकर राजेंद्र ने लोगो से कहा है कि जो लोगों के जान को बचाने के लिए अपना जान जोखिम में डालकर आम लोगों की सुरक्षा दिन रात कर रहे है उन्हें सहयोग करे तथा अपने एवं अन्य लोगों के जीवन को सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करे क्योंकि जान है तो जहान है, वही जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहु ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी लाँकडाऊन का पालन करते घरो मे रहकर श्रेष्ठ नागरिक होने का परिचय देकर गांव की एकता अखण्डता का उत्कृष्ट उदाहरण समाज ,राज्य ,व राष्ट्र के सामने प्रस्तुत करे ।