Home Latest अब एक क्लिक पर मिलेगी कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट  

अब एक क्लिक पर मिलेगी कोरोना संक्रमित मरीज की रिपोर्ट  

धमतरी | कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति, जिसने इस माह की पांच तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो, वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।    
 बताया गया है कि सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दाएं तरफ उपर की ओर ’चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ लिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओ.टी.पी. आएगा, जिसे पोर्टल में डालने पर उसकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। ’व्यू योर रिपोर्ट’ में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी, जिसे सेवकर के प्रिंट लिया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version