Home Latest अफवाह फ़ैलाने वाले के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

अफवाह फ़ैलाने वाले के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

राजेश रायचुरा

 धमतरी | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों बजाज फाइनेंस कॉम्पनी कुरूद ब्रांच में काम करने वाले सैयद अहमद को कोरोना वायरस से ग्रसित होने की खबर सोशल मिडिया में वायरल हुई थी जिसकी जाँच होने पर यह खबर गलत  निकली  जिसके पश्चात् पुलिस ने कार्यवाही की है |     21/03/2020 को ईमेल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बजाज फाइनेंस कंपनी के कुरूद ब्रांच में काम करने वाले सैयद अहमद को कोरोना वायरस से ग्रसित होने एवं उपचार हेतु एम्स हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती होने तथा उसके संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने संबंधी भ्रांति फैलाये जाने की सूचना एवं तस्दीकी पर उक्त सूचना गलत पाए जाने की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री बी.पी. राजभानु के निर्देशानुसार थाना कुरूद में IPC की धारा 505(क)(ख)के तहत बजाज फाइनेंस कॉम्पनी के अधिकारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु महामारी अधिनियम 1897 लागू होने एवं प्रशासन एवं धमतरी पुलिस के द्वारा आम नागरिकों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जागरूक किया जा रहा है ।अतः आम नागरिकों से अपील की जाती है कि कोरोना वायरस को लेकर अनावश्यक भ्रांति या अफवाह न फैलावे तथा इस प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नही देने और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरों को भी भ्रमित ना करें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version