
धमतरी | ग्यारहवां अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला जेल धमतरी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। इस वर्ष योगा थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग के तहत् जिला धमतरी के आयुष पाली क्लीनिक की डॉ. रेवती नेताम योग चिकित्सक एवं योग सहायिका कुमारी सृष्टि मगर धमतरी द्वारा एक दिवसीय योग शिविंर आयोजित कर जेल में परिरूद्ध 253 बंदियों को योग कराकर योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ एवं मानसिक तनाव व अवसाद से मुक्त रहने के उपाय बताये गये। जेल में परिरूद्ध 253 बंदियों के द्वारा सुबह छः बजे से सात बजे तक योगाभ्यास किया गया। योगा आसन में श्रीमती नेहा उसेंडी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धमतरी द्वारा बंदियों के साथ योगासन किया गया उनके द्वारा बंदियों को प्रतिदिन योगासन करने एवं योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई। बंदियों का उत्साहवर्धन करते हुए सहायक जेल अधीक्षक श्री एन. के. डहरिया, सहायक जेल अधीक्षक, श्री दानी लाल साहू , श्री लीलाराम साहू, श्री दिनेश कुमार गजेन्द्र, श्री निरंजन रात्रे , श्री सत्यनारायण साहू , श्री उमेश कुमार पुरेना एवं अन्य कर्मचारीगण योग में भाग लिए।