अनंत गुप्ता ने CGPSC में हासिल की शानदार सफलता, प्रदेश में 26वाँ रैंक, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना साहू ने दी शुभकामनाएं

31

धमतरी | धमतरी शहर के गणेश चौक निवासी श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता के सुपुत्र अनंत गुप्ता ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में 26वाँ स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे धमतरी नगर में हर्ष व गर्व है। अनंत गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और निरंतर परिश्रम को देते हुए कहा कि दृढ़ संकल्प और नियमित अध्ययन सफलता की कुंजी है, वे प्रशासनिक सेवा के माध्यम से क्षेत्र विकास में योगदान देना चाहते हैं। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशक्ष उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने अनंत गुप्ता का सम्मान कर उन्हें हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। श्रीमती साहू ने कहा कि अनंत ने अपने परिश्रम और प्रतिभा से धमतरी का नाम रोशन किया है, यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। अनंत गुप्ता की इस उपलब्धि पर सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने भी उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।