धमतरी | भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अटल वयो अभ्युदय योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के स्टेट एक्शन प्लान फॉर सीनियर अंतर्गत ’’मोतियाबिंद मुक्त भारत’’ को कार्ययोजना में शामिल किया गया है। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि धमतरी जिले के ऐसे वरिष्ठ नागरिक, जो मोतियाबिंद से पीड़ित हैं, उनके चिन्हांकन के लिए आगामी 19 जनवरी से 22 जनवरी तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को नगरी, 20 जनवरी को कुरूद, 21 जनवरी को मगरलोड और 22 जनवरी को धमतरी में सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाए जाएंगे। जिले से चिन्हांकित वरिष्ठ नागरिकों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर में 01 फरवरी से किया जाएगा।






