Home Latest अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग धमतरी के आयोजन...

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग धमतरी के आयोजन में सार्थक स्कूल का छात्र सत्यांशु दीप सम्मानित हुआ

स्कूल के 14 बच्चों को मैडल और पुरस्कार प्राप्त हुए, व्हील चेयर पर निर्भर करण नामदेव पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागी बना, पुरस्कार पाकर बेहद हर्षित हुआ, बहुदिव्यांग श्रेणी में श्वेता मसीह रंगोली में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर बहुत खुश है

धमतरी | समाज कल्याण विभाग धमतरी के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खेलकूद, सांस्कृतिक तथा विविध क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले दिव्यांगजनों के सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मानसिक दिव्यांग केटेगरी के अंतर्गत सार्थक के 14 छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।नींबू चम्मच दौड़ में प्रथम पतरस बाघमारे, बुक बैलेंसिंग में प्रथम बेबी ध्रुव, द्वितीय समीक्षा ध्रुव, जलेबी दौड़ (बालक वर्ग) में प्रथम एकलव्य पटेल ,द्वितीय विनीत बघेल,जलेबी दौड़ (बालिका वर्ग) में प्रथम दिशा गौतम, द्वितीय प्रीति साहू, इस तरह एकल नृत्य में भूपेंद्र साहू और प्राची सोनी नेअपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12 से 16 वर्ष के बहुविकलांग बच्चों में रंगोली प्रतियोगिता में श्वेता मसीह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । समाज कल्याण विभाग के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में बच्चों ने समूह नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। जिसमें करण नामदेव ,विनीत बघेल ,प्राची सोनी, एकलव्य पटेल, दिशा गौतम, प्रीति साहू ने जन्मदिन के थीम पर मनमोहक प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोह लिया और दर्शकों ने तालियों से बच्चों का उत्साहवर्धन किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों को मैडल एवं उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। दिव्यांगजनों के सम्मान कार्यक्रम में सार्थक स्कूल के बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र सत्यांशु दीप को मैडल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया गया।

सार्थक की अध्यक्ष डॉ. सरिता दोशी ने जानकारी दी कि,स्पेशल ओलंपिक भारत के बैनर तले बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए बनाई गई छत्तीसगढ़ की टीम में सार्थक के सत्यांशु को भी शामिल किया गया है। बेहतर प्रदर्शन के चलते छत्तीसगढ़ की बास्केटबॉल टीम में सत्यांशु को रखा गया और उसने टीम में गांधीनगर, पॉन्डिचेरी जाकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही एथलेटिक्स, गोला फेंक, बॉल थ्रो और साइक्लिंग में सत्यांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीत वाद्ययंत्र कांगो और ड्रम बजाने में भी वह बहुत माहिर हैं। और उसने ड्राइंग, पेटिंग और अन्य खेलों में भी कई मैडल एवं सर्टिफिकेट हासिल किए हैं। श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय धमतरी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कृत होने पर सार्थक सचिव स्नेहा राठौड़, प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, देविका दीवान, स्वीटी सोनी, काजल रजक सुनैना गोड़े ने समाज कल्याण विभाग धमतरी का आभार व्यक्त करते हुए सभी सहभागी बच्चों और सत्यांशु को बधाई प्रेषित की।

error: Content is protected !!
Exit mobile version